जयसिंहपुर: कंवर दुर्गा चंद कॉलेज में ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में सत्र 2024-25 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़– चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के पांच विद्यार्थी पलक, वीरेंद्र, ऋतिक, वर्षा व अक्षित सूद ने प्रो. हरजिंद्र सिंह और प्रो. सरजनी नेगी के नेतृत्व में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब (ऊना) में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया। इस चैम्पियनशिप में महाविद्यालय की छात्रा पलक ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया। बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा पलक ने 53 वजन श्रेणी में सुजानपुर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, सुंदरनगर, संजौली महाविद्यालय की छात्रा टीमों को हरा कर स्वर्ण पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश में महाविद्यालय व पूरे जयसिंहपुर क्षेत्र का नाम रौशन किया। जयसिंहपुर महाविद्यालय के लिए यह एक गौरव का विषय है क्योंकि यह महाविद्यालय के इतिहास का पहला स्वर्ण पदक है। इस जीत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के स्थानांतरित प्राध्यापक डॉ ख़ुशी राम भगत, महाविद्यालय के वर्तमान खेल प्रभारी प्रो. सचिन कुमार व ताइक्वांडो कोच अश्वनी का विशेष योगदान रहा। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा ने टीम प्रभारी प्रो हरजिंद्र सिंह और प्रो सरजनी नेगी व सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आगामी गतिविधियों में इसी तरह के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रेरित किया।