जयसिंहपुर : ग्राम पंचायत गुलेहड के दो नाबालिक युवक लापता, जाँच में जुटी पुलिस
जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलेट के गुलेहड़ गांव के 2 नाबालिग युवक 16 दिसम्बर से लापता हैं। दोनों युवक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्र हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर को सुबह 10 बजे के करीब अध्यापक ने बच्चों के अभिभावकों को फोन किया कि आपके बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। अभिभावक ने ये सुनकर अपने बच्चे को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। वहीं अध्यापक ने दूसरे नंबर से फोन किया तो बच्चों ने फोन उठा लिया। इसके बाद जब दोनों बच्चें करीब 11 बजे घर पहुंचे तो अभिभावकों ने कहा कि आप स्कूल नहीं जाते और आपके स्कूल से आपकी शिकायत आ रही। दोनों बच्चों ने बताया कि हमारा कुछ सामान घर में रह गया था और हम स्कूल में प्रैक्टीकल देने जा रहे है। बच्चो ने अपने आधार कार्ड, 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट, अन्य दस्तावेज व कपड़े लिए और करीब 12 बजे घर से चले गए। इसके बाद देर शाम तक भी जब बच्चें घर नहीं पहुँचे तो घर वालों के फोन करने पर दोनों लड़को के फोन स्विच ऑफ आए और उनके दोस्तों को फोन करने पर भी कोई भी जानकारी नहीं मिली। सभी जगह तलाश करने के बाद 19 दिसम्बर को दोनों के परिवार वालों ने पुलिस थाना लम्बागांव में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई। वंही पुलिस थाना लम्बागांव के एसएचओ केसर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
