जयसिंहपुर : टम्बर गांव में वर्षा शालिका का कार्य हुआ शुरू
( words)
जयसिंहपुर: विधानसभा के अंतर्गत गांव टंम्बर में वर्षा शालिका का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है। गौरतलब है कि स्थानीय जनता वर्षा शालिका के निर्माण के लिए काफी समय से आवाज़ उठा रहे थे। वंही क्षेत्र के लोगों ने 4 करोड़ 79 लाख से सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू करवाने के लिए विधायक रविंद्र रवि का आभार व्यक्त किया।
