जयसिंहपुर: कांग्रेस नेता एवं जिला परिषद संजय राणा ने निर्धन परिवार की बेटी की शादी के लिए की आर्थिक मदद
( words)
कांग्रेस नेता एवं मंझेडा वार्ड के जिला परिषद संजय राणा ने कोसरी पंचायत के स्थानीय निवासी राकेश कुमार की बेटी की शादी में पहुँच कर अपनी तरफ से आर्थिक मदद की। संजय राणा समाज के हर क्षेत्र में अपना कोई न कोई योगदान देते रहते है चाहे वह धर्मिक कार्य हो या सामाजिक कार्य। हर क्षेत्र में संजय राणा लोगों की मदद के लिए आगे रहते है। संजय राणा ने कहां कि हम से जितना हो सके हम लोगों की मदद करेगे।
