जयसिंहपुर : नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर विधायक रविंद्र धीमान ने की श्रद्धांजलि अर्पित
( words)
जयसिंहपुर उपमंडल के तहत रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालकरूपी में माँ भारती के वीर सपूत, आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक, भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक नेता सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रधांजलि दी गई, वही स्थानीय विधायक रविंद्र धीमान ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और बताया की उनका भारत की आज़ादी के लिए क्या योगदान था और आज़ाद हिंद फ़ौज के बारे में पूरी जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत बालकरूपी के प्रधान सुनील चौधरी के साथ वरिष्ठ नागरिक और युवा साथी मौजूद रहे।
