जयसिंहपुर : लंबागांव में मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस
ग्राम पंचायत लंबागांव में गणतंत्र दिवस मनाया गया। यहां पंचायत में सीमित कार्यक्रम के तहत करीब 25 लोग उपस्थित रहे और बीडीसी अनिता सूद और उपप्रधान हरिदास की अगुवाई में तिरंगा फहराया गया। यहां पर कुछ बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां भी दी जिसमें सक्षम कौंडल ने वीररस से भरी कविता, सोना चौहान ने गणतंत्र दिवस पर भाषण तथा राहिका ने देशभक्ति गीत पर नृत्य करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान देवभूमि ईंस्पायर ग्रुप संगठन के माध्यम से बच्चों को अशोक शर्मा, समिति सदस्य अनिता सूद, मेहर सिंह, और जगदीश ने, मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी अरुण वर्मा, बार्ड सदस्य विरेंद्र लगवाल, वार्ड सदस्य सोमा देवी, वार्ड सदस्य संतोष कुमारी और कुछ ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान अपने निजी कार्य से बाहर गये पंचायत प्रधान सुमन मैहरा ने सबको फोन के माध्यम से बधाई दी।
