जयसिंहपुर : कांग्रेस एससी वर्ग प्रदेश अध्यक्ष ने विद्यानंद सरेक व ललिता वकील को पद्मश्री मिलने पर दी बधाई
( words)
जयसिंहपुर में कांग्रेस एससी वर्ग प्रदेश अध्यक्ष जयसिंहपुर के पूर्व विधायक यादविंद्र गोमा ने विद्यानंद सरेक और ललिता वकील को पद्मश्री मिलने पर बधाई दी। जयसिंहपुर में यादविंद्र गोमा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां कि दोनों ही अनुभावों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यानंद सरेक ने साहित्य के क्षेत्र में और ललिता वकील ने चंबा रूमाल को जिन बुलंदीयों तक पहुँचाया है वो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहां कि दोनों व्यक्तियों ने ही पूरे देश में नाम रोशन किया है।
