जयसिंहपुर : आलमपुर में विधायक रविंद्र रवि धीमान ने किया वेक्सिंनेशन का शुभारंभ
देशभर में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सोमवार को हिमाचल प्रदेश के तहत उपमंडल जयसिंहपुर में सोमवार को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वेक्सिंनेशन अभियान शुरू किया गया। जिसका आगाज जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र रवि धीमान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया। वेक्सिंनेशन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। विद्यालय में सुबह के समय ही वेक्सिंनेशन लगाने के लिए 15 से 18 वर्ष के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। बच्चों ने कहा कि वेक्सिंनेशन लगने के बाद यह अपने आपको अब कोरोनावायरस से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पाठशाला के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को विद्यालय में सभी 15 से 18 वर्ष के छात्रों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
