जयसिंहपुर : नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सोजन्य से कोसरी में खेलकूद प्रतियोगिता होगी आयोजित
( words)
जयसिंहपुर : (नरेंदर) उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसरी के प्रागंण में नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सोजन्य से कोसरी में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। लंबागांव खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सरदार वल्लभभाई पटेल युवक मंडल कोसरी द्वारा 8 जनवरी से 9 जनवरी 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें रसाकशी, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, दौड़ के साथ वाॅलीबॉल प्रतियोगीता करवाई जाएगी। वॉलीबाल विजेता को 3100 रूपए और ट्रॉफि दे कर सम्मानित किया जाएगा। वही सरदार वल्लभ भाई पटेल युवक मंडल के प्रधान विनोद टंडन ने युवावर्ग से अपील की है कि इस प्रतियोगीता मे बढ़चढ़ कर हिस्सा और भागेदारी सुनिश्चित् करे।
