जयसिंहपुर : राजकीय बहुतकनिकी संस्थान तलवाड में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को किया गया वैक्सीनेट
( words)
जयसिंहपुर : (नरेंद्र डोगरा) राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवाड़ में कोविड-19 से बचाव के लिए संस्थान के प्राचार्या मीना गुलेरिया की निगरानी में विशेष टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस 'टीकाकरण शिविर' का संचालन सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र लंबागांव से आयी एक मेडिकल टीम ने किया। इस टीकाकरण शिविर में संस्थान के 15 से 18 आयु वर्ग के अन्तर्गत आने वाले कुल 95 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। उपरोक्त 'टीकाकरण शिविर का समन्वय संगीता शर्मा व्याख्याता (गणित) द्वारा किया गया। इस विशेष टीकाकरण शिविर के आयोजन के लिए संस्थान के प्राचार्या द्वारा बीएमओ थुरल के.एल. कपूर और सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र लंबागांव से आई मेडिकल टीम का तहेदिल से आभार व्यक्त किया गया।
