जयसिंहपुर : लंबागावं में हुई भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया की बैठक, अभिजीत राणा ने की अध्यक्षता
जयसिंहपुर उपमंडल के तहत भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया विभाग मंडल जयसिंहपुर की बैठक संयोजक अभिजीत राणा की अध्यक्षता में हुई । कार्यकारिणी के नवगठन के उपरांत पहली मासिक बैठक शनिवार दिनांक 8 जनवरी को लोअर लंम्बागांव के चिनमय भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें सोशल मीडिया विभाग से सम्बन्धित अगामी पार्टी कार्यों हेतु चर्चा की गई। इस बैठक में सोशल मीडिया जिला संयोजक हैप्पी, किसान मोर्चा मंडल जयसिहंपुर के अध्यक्ष नवीन कटोच, सोशल मीडिया के मण्डल जयसिंहपुर व पालमपुर के प्रभारी मनसा राम भंगालिया, सोशल मीडिया के ही बैजनाथ व सुलह मंडल के प्रभारी राजीव राणा, जिला कार्यकारणी सदस्य राकेश कपूर, मंडल सह-संयोजक मुनीष सुग्गा व सदस्य के रूप में साहिल सिपहिया, हरिदास, अतुल वर्मा, असीम भंडारी, अनिल कुमार बैठक में मौजूद रहे।
