जयसिंहपुर : आशापूरी मंदिर लंबागांव के जीर्णोद्धार के लिए हरसंभव सहायता करेंगे विधायक रविंद्र धीमान
जयसिंहपुर : (नरेंदर डोगरा) आशापुरी मंदिर कमेटी अपर लंबागांव की मासिक बैठक रविवार को जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र धीमान की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से 80 साल पुराने मंदिर के पुनर उत्थान के लिए हरसंभव सहायता की विधायक से मांग की। विधायक रविंद्र धीमान ने कहा कि इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए वे हरसंभव सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए उन्हें अपनी जेब से भी धन मुहैया करवाना पड़ा तो वे देंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर के साथ एक भव्य सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा। मंदिर और यहां बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन के लिए जो भी पैसा खर्च होगा, वह मुहैया करवाएंगे। उन्होंने कमेटी की सदस्यता भी ग्रहण की और कमेटी को अपनी और से 51 हजार रुपये का चेक भी दिया। इस मौके पर जांगल के प्रधान करुण मेहरा, जयसिंहपुर के जिला पार्षद संजीव ठाकुर के अतिरिक्त कमेटी की कार्यकारिणी के सदस्य सुनीता शर्मा, ठाकुर शेर सिंह, अनूप शर्मा, विनोद भारती, डॉ. देशराज चौधरी, मान सिंह, प्रीतम कंठवाल, मिलाप चंद, अजय शर्मा, सुनील शर्मा, राजेश थलवाल और अन्य मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
