जसवां:परागपुर: 6 अक्टूबर को होने वाला बाबा भरथरी दंगल स्थगित
( words)
जसवां:परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव गुराला में बाबा भरथरी दंगल कमेटी द्वारा 6 अक्टूबर यानी अगले कल रविवार को दंगल करवाया जा रहा था। दंगल कमेटी के प्रधान बलविंदर सिंह ने जानकारी देते हैं बताया कि अचानक गांव में मृत्यु हो जाने के कारण यह दंगल स्थगित किया जाता है। अब आने वाले दिनों में यह दंगल करवाया जाएगा, इसके बारे में अति शीघ्र जानकारी दी जाएगी।