जसवां-परागपुर: बगली का शुभम पैरामिल्ट्री में बना एसआई
( words)
गांव बगली का शुभम पुत्र प्रीतम चन्द के पैरामिल्ट्री में एसआई बनने पर इलाके भर मे जश्न का महौल है। पैरामिल्ट्री में एसआई बनने के बाद पहली बार अपने घर पहुंचे शुभम कुमार का लोगों ने भव्य स्वागत किया। कहा जा रहा है कि शुभम कुमार तीन भाई है,तीनो ही पैरामिल्ट्री में तैनात होकर देश की सेवा मे जुटे हुए है। बता दें कि शुभम वर्ष 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। शुभम कुमार के एसआई बनने पर घर में बधाईओं का तांता लगा हुआ है।
