जसवां-परागपुर : नाहन नगरोटा में बिजली के पोल से करंट लगने से गाय की हुई दर्दनाक मौत
जसवां:परागपुर के गांव नाहन नगरोटा में बिजली के पोल से लगी स्टे तार में अचानक कंरट लगने पर एक गर्भवती गाय की दर्दनाक मौत गई। यह दर्दनाक हादसा बुधवार देर सांय पेश आया। दरसल जब यशपाल शर्मा का छोटा बेटा अपनी गाय को घास चराकर वापिस अपने घर आ रहा था तो उक्त गाय यहां सड़क किनारे बिजली की मैन सप्लाई के लिए लगाए गए खम्बे की स्टे तार को टच करते ही कंरट लगने से धड़ाम होकर नीचे जमीन पर गिर गई और गाय की मौके पर ही मौत हो गई। गाय की मालकिन सुमना देवी ने बताया कि यहा बिजली के खम्बे के साथ लगी स्टे तार मे बिजली का करंट इतना जयादा था की था कि गाय इसकी चपेट में आ गई। लोगो का आरोप है कि जहाँ यह हादसा हुआ है वह ग्रामीण आबादी वाला इलाका है। इस सम्पर्क मार्ग से गांव के ज्यादा तर ग्रामीण स्कूली बच्चे निकलते है। इस बारे जब बिजली बोर्ड परागपुर मे तेनात एसडीओ मन्जीत सिह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पता चलते ही मौके पर जेई को भेजा गया है उक्त खम्बे मे बिजली का कंरट कैसे आया इसकी भी जांच की जा रही है ताकि भविष्य मे दुबारा कोई हादसा न हो।
