जसवां:परागपुर : दलजीत कंवर जसवां:परागपुर किसान कांग्रेस कमेटी ब्लॉक के अध्यक्ष मनोनीत
दलजीत कंवर पंचायत बठरा को जसवां प्रागपुर किसान कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष बनाया हैं। दलजीत कंवर इससे पहले बीजेपी आईटी सेल जसवां प्रागपुर के संयोजक थे और हाल ही में उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है। दलजीत कंवर ने बताया कि उन्होंने बीजेपी की जन-विरोधी नीतियों से तंग आकर पार्टी छोड़ी है और वर्तमान उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के झुठ के पुलिंदों से तंग आकर बीजेपी पार्टी को छोड़ाकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि अब उनका ध्येय जसवां प्रागपुर में ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया को जिताना है और कांग्रेस पार्टी को अगले साल सत्ता में लाना है। अध्यक्ष बनने पर इन्होंने कांग्रेस पार्टी किसान के प्रदेशाध्यक्ष विशाल चम्बियाल और ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वे कांग्रेस को अगले साल सत्ता में लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे ।
