जसवां-परागपुर: ब्यास नदी से मछुआरे का शव बरामद
डाडा सीबा तहसील के गांव जंबल बस्सी से सोमवार सुबह मच्छलियां पकडने निकला 37 वर्षीय युवक हरनाम सिंह पुत्र गुलाब सिंह के पांग झील में डूबने का मामला सामने आया है। डाडा सीबा पुलिस को इस बारे में सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे व हर पहलू पर जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ टीम के साथ डाडा सीबा पुलिस पांग झील के बीच हरनाम सिंह को ढूँढ़ने मे जुटी हुई थी। लगभग 2 से 3 दिन के बाद डूबे हरनाम सिंह का शव ब्यास नदी से प्राप्त कर लिया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने जैसे ही सूचना दी कि हरनाम सिंह सोमवार सुबह मच्छली पकड़ने गया था और वहां पौंग झील में डूब गया है। पुलिस उसी समय से यहां उसकी तालाश में जुटी हुई है। व्यक्ति न मिलने पर मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम जसूर से यहां पहुंची और व्यक्ति की लाश को कड़ी मशक्कत के उपरांत ब्यास नदी से ढूंढ निकाला है। अधिक जानकारी देते हुए एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया की मछुआरे की लाश को काफी मेहनत के उपरांत पांग झील से निकाला गया है। जिसमें एनडीआरएफ की टीम का विशेष योगदान रहा है। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अकिंत शर्मा ने बताया उक्त मछुआरे की लाश मिल गयी है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर देहरा अस्पताल पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया है।
