जसवां-परागपुर: राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा में मनाया गया हिंदी दिवस
बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा में हिंदी दिवस तथा शिक्षक दिवस श्रृंखला समारोह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य राजेंद्र भारद्वाज ने की। उन्होंने अपने संबोधन में हिंदी भाषा के महत्व पर तथा गुरु शिष्य परंपरा की आवश्यकता पर विशेष प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं जैसे भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ, चार्ट मेकिंग, नारा लेखन, रंगोली, मेहंदी, प्रश्नोत्री, आदि का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साहिल बीकॉम, दूसरा स्थान नेहा बीए प्रथम वर्ष और पल्लवी बीए द्वितीय वर्ष ने तथा तीसरा स्थान खुशी बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। मंच का संचालन प्रोफेसर शालू ने किया और निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर जितेंद्र और प्रोफेसर रामपाल ने निभाई। कार्यक्रम के संचालन में महाविद्यालय लिपिक रामदयाल ने विशेष योगदान दिया।
