मंत्री बिक्रम ठाकुर के प्रयासों से जसवां, परागपुर कर रहा प्रगति - राजन शर्मा
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर द्वारा जसवां, प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़को से संबंधित करोड़ों की सौगात जनता को अभी तक दे चुके हैं। साथ ही ऐसे स्थान तक सड़क पहुंचा दिया है, जहां के लोग पलायन के लिए मजबूर थे। बीते महीने मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा सेहरी-लगबलियाना, नलसुहा, कड़ोआ इन जैसे स्थानों से पलायन के लिए जो लोग मजबूर थे। उन लोगो के लिए करोड़ो रुपये की लागत से बनने वाली सड़को का शिलान्यास किया गया है। राजन शर्मा ने कहा कि हर्ष हो रहा है कि चलारा-कलोहा सड़क स्वीकृत हो चुकी है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण हेतु 1 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। वहीं इस रोड की सुविधा से दो जिला की सीमा का मिलन हुआ। जिसमें कांगड़ा की तरफ से यह जिला ऊना के साथ मिलेगी। जिससे ऊना, होशियारपुर जाने की दूरी कम हो चुकी है। क्षेत्रवासियों की यह लंबित मांग थी। जिसे मंत्री बिक्रम ठाकुर के प्रयासों से पूरा किया जा रहा है। जसवां, परागपुर के तहत तमाम क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने का हरसंभव प्रयास मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा किया जा रहा है।
