जसवां: परागपुर-नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जन जागरण अभियान के तहत 16 दिंसबर आएगे कोटला बेहड़
डाडा सीबा मे शुक्रवार को पूर्व कामगार एवं कर्मचाारी कल्याण बोर्ड के वाईस चैयरमैन सुरेन्द्र सिह मनकोटिया की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें ब्लाक खंड, कांग्रेस मंडल के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता विशेष तौर पर माजूद रहे। इस दौरान जहां अगामी 16 दिंसबर को जसवाँ परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गांव कोटला बेहड़ मे जन जागरण अभियान को गति देने के उदेश्य से आ रहे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई तो वहीं अन्य भिन्न भिन्न मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई।16 दिसम्बर को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री "जन-जागरण अभियान" के तहत बढ़ती महंगाई, भ्रष्टचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला असुरक्षा, खनन, वन, ड्रग , ट्रांसफर माफिया का साम्राज्य, गुंडागर्दी, कर्मचारियों से बदतमीजी, अत्याचार व हमले , बढ़ती बेरोजगारी, गिरती अर्थ व्यवस्था के विरोधस्वरूप जसवां-प्रागपुर क्षेत्र के कोटला में पधार पर विशाल रैली को संम्बोधित करेंगे। कांग्रेसी नेता सुरिन्दर मनकोटिया ने कहा कि सभी 16 दिसम्बर को 10 बजे कोटला(जसवां) पहुंचकर उपरोक्त मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करें।
