जसवां-परागपुर : महिला के साथ अवैध सम्बन्ध के शक में व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
जसवां-परागपुर के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत गंगोट चिंतापूर्णी बस स्टैंड में बुधवार सुबह लगभग 1 बजे एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने 33 वर्षीय व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। मामला चिंतापूर्णी बस स्टैंड का है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची देहरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान हैप्पी(33) पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक हैपी मंगलवार रात चिंतापूर्णी बस स्टैंड एमआरसी फ़ूड हब कर्मचारियों के कमरों की गैलरी के बीच में सोया था जिसपर मौका पाते ही हमलावर विजय कुमार सुपुत्र संत लाल ने हैप्पी के सिर पर एक पत्थर से तीन बार वार कर दिया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची देहरा पुलिस ने वहां मौजूद चश्मदीदों के बयान कलमबद्ध किये हैं, वहीं सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली गयी है। सूचना के अनुसार हत्यारा मौके से गायब था, जिसे देहरा पुलिस ने पकड़ लिया है। हत्यारा विजय कुमार ने अपने बयान में कहा है कि उसे शक था कि हैप्पी का उसकी पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध है। जिस कारण हैपी व विजय कुमार में कहासुनी और बहसबाजी भी हुई थी। एसपी कांगड़ा खुशाल शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी/देहरा चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस ने तफ़्तीष करते हुए फोरेंसिक टीम को भी धर्मशाला घटनास्थल पर बुलाया है। हत्यारे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम हेतु टांडा लेकर जाया जा रहा है।
