जसवां-परागपुर: भैयादूज के दिन ठाकुर बस सर्विस में तमाम बहनें करेंगी मुफ्त सफर
सरकारी बसों की तर्ज पर भैयादूज के दिन यानि 6 नवंबर को ठाकुर बस सर्विस मे भी तमाम बहनें फ्री सफर कर सकेगी। जसवां परागपुर की पंचायत कसबा जगीर के समाजसेवी व ठाकुर बस सर्विस के मालिक मुकेश ठाकुर ने तमाम बहनो को मुफ्त बस सेवा देने का ऐलान किया है। इन्होने कहा कि ठाकुर बस सर्विस की सभी बसें जो जिला काँगड़ा के भिन्न भिन्न रुटो पर चलती है, उक्त तमाम बसो मे बहनो के लिए फ्री सुविधा दी जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना संकटकाल में विगत करीब 6 महीनो से लगातार समाजसेवी मुकेश ठाकुर जसवां-परागपुर की 78 पंचायतों में गरीब, लाचार परिवारों की निशुल्क सेवा करते आ रहे है। इस दौरान राशन वालों को खाद्य पदार्थ, बीमारी से पीड़ित के उपचार पर नगद राशी व गरीब कन्याओं की शादी पर धाम का राशन मुहैया करवा रहे है और इसके साथ ही कॉलेज और स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किताबें मुहैया करवा रहे हैं।
