जसवां-परागपुर : कलोहा मेन रोड से वार्ड नंबर-2 चलारा सड़क निर्माण हेतु लोगों ने दान की भूमि
जसवां-परागपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ते निचला कलोहा मेन रोड से वार्ड नंबर-2 चलारा सड़क बनाने हेतु लोगों ने भूमि दान की। यह दान पत्र तहसीलदार रक्कड अमित शर्मा ने मौके पर जाकर किए। इस अवसर पर भूमि दान करता अजीत पाल सिंह, किशोरी लाल, सुखदेव, अमरजीत सिंह, बलविंदर सिंह, बलबीर सिंह, अश्विनी कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत कलोहा सुमन लता, वार्ड पंच वार्ड नंबर-2 कृष्णा देवी, लंबरदार विपिन कुमार, पंकज कुमार,राहुल मेहता उपस्थित रहे। दान पत्र करवाने की प्रक्रिया को भाजपा युवा नेता रमन शर्मा ने पूरा करवाया। रमन शर्मा ने कहा कि इस सडक के निर्माण के बाद इस इलाके के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। सभी भूमि दान कर्ताओं ने उद्योग एवम परिवाहन मंत्री विक्रम ठाकुर का धन्यवाद किया।
