जसवां-परागपुर : 86 वर्षीय बुजुर्ग इलाइची देवी की सोने की बालियां छीन कर फरार हो गया लुटेरा
गरली के तहत गांव बगी के मट उमरा में दिन दहाडे अपने आँगन में बैठी 86 वर्षिय बजुर्ग इलाइची देवी पत्नी महिंदर सिंह के कानों की बालियां छीन कर लुटेरा फरार हो गया। हालाँकि उक्त लुटेरे का हौसला इतना बुलंद की उसने वहां घनी आबादी के बीच इस घर में वारदात को अजांम दिया है। हालाँकि पीडित बुजुर्ग द्वारा बताए चोर के हुलिए के अनुसार रक्कड पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। दरअसल यह मामला गत देर सांय का है। इस वारदात के दौरान उक्त बुजुर्ग की पुत्रबधू गुरमीत कुमारी रसोई में अपनी सास के लिए चाय बना रही थी और बजुर्ग का बेटा मोहिन्द्र सिह किसी काम को लेकर कही बाहर था। पीड़ित बजुर्ग के अनुसार उक्त लुटेरा पजांबी भाषा में बात कर रहा था। गांव बणी के मट उमरा में हुई यह वारदात कोई नई नहीं है। इससे विगत करीब पांच दिन पहले गरली में सैर पर निकली एक बुजुर्ग महिला के साथ भी ऐसी घटना पेश आ चुकी है। उधर उक्त मामले की जांच कर रहे पुलिस थाना प्रभारी चिरंजीलाल शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी है।
