जसवां: परागपुर-संसारपुर टैरस पुलिस ने दुकानदार से पकड़ी अवैध शराब
( words)
पुलिस चौकी संसारपुर टैरस द्वारा गुरुवार देर शाम गश्त के दौरान जनडौर में स्थानीय करियाना दुकान मालिक की तलाशी लेते समय उसकी दुकान से दस बोतल देसी शराब संतरा मार्का बरामद की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से तफ़्तीष कर रही है।
