जसवां-परागपुर : रक्कड़ कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आगाज
राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि संयुक्त शिक्षा निर्देशक डॉ आशिथ मिश्रा द्वारा किया गया। सर्वप्रथम राजकीय महाविद्यालय जवालाजी के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार बस्सी, प्राचार्य डॉ अनिल डोगरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रक्कड़ के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा और एनएसएस प्रभारी नमिता सेखड़ी द्वारा सरस्वती मां को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान सयुंक्त शिक्षा निर्देशक डॉ आशिथ मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें वर्तमान समय में मेहनत करनी चाहिए तभी हमारा भविष्य अच्छा हो सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि हमें निस्वार्थ भाव से कर्म करते हुए अपनी आंतरिक अभिव्यक्क्तियों को सार्थक मंच प्रदान करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वयंसेवियों को एनएसएस के इतिहास के बारे में भी अवगत करवाया। कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक हिंदी आचार्य मीना कुमारी द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के सहायक आचार्य अंग्रेजी प्रो० सुषमा कुमारी, वाणिज्य संकाय के सहायक आचार्य प्रो० रजनीश शर्मा और अधीक्षक सत्यकाम शर्मा भी उपस्थित रहे।
