जसवां-परागपुर : समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने लग बलियाना पंचायत में रास्ते के निर्माण के लिए दिए 20 सीमेंट के बैग
जसवां-परागपुर की पंचायत कस्बा जागीर के उपप्रधान व समाजसेवी मुकेश ठाकुर द्वारा गढ़ पंचायत में बच्चों के खेलने के लिए मैदान का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि इस मैदान में यहां के बच्चे सुबह शाम खेल सके और बड़े बुजुर्ग यहां पर आकर सुबह-शाम कसरत कर सकें। वंही लग-बलियाणा पंचायत में रास्ते के निर्माण के लिए मुकेश ठाकुर ने सीमेंट के 20 बैग दान किये। स्थानीय ग्रामीणों ने मुकेश ठाकुर का धन्यवाद किया। बता दें कि समाजसेवी मुकेश ठाकुर कोरोना काल से ही लोगों की मदद कर रहे है। कोरोना के समय उन्होंने जसवां-परागपुर की तमाम पंचायतों में डोर टू डोर जरूरतमंद लोगों को खाना, राशन, स्कूल के बच्चों को कॉपियां, किताबें व जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी के लिए नकद राशि व धाम का सामान दिया। उन्होंने गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए मुफ्त मोबाइल फोन भी दिए है।
