जसवां-परागपुर: विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने मनाई गीता जयंती
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठनात्मक जिला देहरा के प्रागपुर प्राखंड में गीता जयंती समारोह व बैठक संगठन के सह मंत्री जिला देहरा तिरलोक चंद शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन बजरंगी ने की। इस मौके पर पवन बजरंगी ने जहां संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, वही मौजूदा सामाजिक हालात पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति पर मुगलों, अंग्रेजों के जमाने से ही प्रहार होते आऐ हैं, जो आज भी बदस्तूर जारी है। अंग्रेजी हुकूमत ने लोगों को अपनी सभ्यता व संस्कृति से दूर करने हेतु बहुत षड्यंत्र रचे और हमारी शिक्षा पद्धति को प्रभावित किया यही कारण रहा है कि आज हमारी भावी पिढीयां अपने धर्म संस्कृति से दूर हो जाती है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्राखंड अध्यक्ष तिलक राज, प्राखंड विशेष संपर्क प्रमुख सुभाष सुभाष चंद, उपाध्यक्ष अरूण डोगरा, अनुज शर्मा उपस्थित रहे।
