जसवां:परागपुर-मकान की छत से गिरा व्यक्ति मौत
( words)
थाना देहरा की संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाडी के गांव बढाल में मकान पर लैंटर डालते समय रविवार को गिरने से आज व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार को हरवंस लाल सुपुत्र अमर सिंह बढाल में एक मकान पर लैंटर डाल रहा था और इसी दौरान व्यक्ति मकान की छत से गिर गया, जिससे उसके मुंह व सिर पर चोट आई । वहीं व्यक्ति को परिजनों ने जालंधर अस्पताल भर्ती करवाया जहां आज व्यक्ति की मौत हो गई । संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने परिजनों के ब्यान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया ।
