जसवां-परागपुर: 27 वर्षीय राघव जम्वाल ने हिमाचल का नाम किया रोशन, ग्रेपलिंग में जीता सवर्ण पदक
जसवां-परागपुर विधानसभा के तहत पड़ते गाँव बाड़ी घमरूर के 27 वर्षीय राघव जम्वाल ने शिरडी, अहमदानगर, महाराष्ट्र में ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ग्रेपलिंग की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में सवर्ण पदक हासिल कर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है। बता दें राघव जम्वाल की बचपन से ही इस खेल की ओर रुचि थी। इस प्रतियोगिता से पहले भी राघव जम्वाल फेसिंग में भारत देश का बेंगकोक में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राघव जम्वाल के पिता गुरविंदर जम्वाल सरकारी ठेकेदारहैं। वंही उनकी माता पदमा जम्वाल घर का काम काज संभालती है। जानकारी देते हुए राघव के पिता गुरविंदर ने बताया कि उनके बड़े भाई अनित जम्वाल ही उनके पुत्र के मुख्यमार्गदर्शक हैं। राघव की 12वीं तक कि पढ़ाई एयरफोर्स बाल भारती विद्यालय दिल्ली से हुई है, साथ ही दिल्ली विश्विद्यालय से ही उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। इस वक्त राघव आईआईएम रोहतक से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए कर रहे हैं। राघव जम्वाल की इस उपलब्धि पर समस्त क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ उठी है।
