जसवां-परागपुर: दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग से अमित वालिया ने की भेंट
( words)
हिमाचल मीडिया कर्मियों की जनहित मांगों को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जसवां परागपुर महासचिव अमित वालिया दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मिले। इस दौरान नेशनल यूनियन ऑफ जार्नलिस्ट जसवां-परागपुर के महासचिव एवं प्रेस क्लब परागपुर के पूर्व अध्यक्ष अमित वालिया ने दिल्ली में केंद्रीय खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट कर उन्हें केंद्रीय मंत्री का पद मिलने की बधाई दी, तो हिमाचल भर के पत्रकारों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे विस्तार से चर्चा की। अमित वालिया ने बतायां कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान भरोसा दिलवाया कि पत्रकारों की कोई भी समस्या होगी, जिसको प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाएगा।
