जसवां-परागपुर: लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष करना सराहनीय : स्नेह लता परमार
केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने के कैबिनेट के फैसले का जिला कांगड़ा जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री स्नेह लता परमार ने स्वागत किया है। स्नेह लता परमार ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया हैं। स्नेह लता परमार ने कहा कि देश में अनेक क्रांतिकारी निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे सबके जीवन में परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने कहा कि समानता के अधिकार की बात तो बहुत की जाती है लेकिन समानता वास्तव में है कि नहीं इस पर चिंतन नहीं होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लड़कियों की शादी की आयु भी 21 वर्ष कर एक बेहतरीन निर्णय किया है, जिससे महिलाओं के हितों का संरक्षण होगा और यह निर्णय आने वाले समय में सबके लिए एक बेहतर मील पत्थर होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार का आभार है।
