जसवां-परागपुर: सरकार डूबता जहाज बहुत लोग छलांग लगाएंगे - मुकेश अग्निहोत्री
संसारपुर टैरेस टोल बैरियर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी संजय दत्त व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुरेन्द्र मनकोटिया की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार की कांगडा में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस सरकार में कांगड़ा उपेक्षा का शिकार हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डूबता जहाज है व बहुत लोग छलांग लगाएंगे। विकास का कोई भी बडा कार्य प्रदेश में नहीं हुआ हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है व सरकारी कर्मचारियों के कई मुद्दे जिसमें करूणामूलक आधार पर नौकरियां, पुरानी पेंशन बहाली के अलावा, आऊटसोर्स कर्मचारियों के लिए पालिसी बनाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जैसे शामिल हैं। जिन पर सरकार विफल रही है व कांग्रेस सरकार इन मुद्दों पर काम करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर में सुरेन्द्र मनकोटिया शुरू से ही अच्छा काम कर रहे हैं व आगे भी ऐसे ही अच्छा काम करेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता सुरेन्द्र मनकोटिया, शुभम नांगला, नरेश शर्मा, प्रेम शर्मा, सुनील कुमार, पुष्पिन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
