जसवां-परागपुर: लोटस स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा को शिक्षा पद्मा अवार्ड से किया सम्मानित
( words)
सदवां स्थित लोटस इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा को ऑल इंडिया प्रिंसिपलस एसोसिएशन द्वारा शिक्षा पदम सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के स्कूल प्रिंसिपलों ने भाग लिया। प्रदेश के लगभग 100 प्रिंसिपल भी इसमें शामिल रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष नवदीप कुमार ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल के पुरुस्कार चयन हेतु ज्यूरी बैठती है तथा उनकी प्रोफाइल में दर्ज उपलब्धियों के आधार पर सम्मान के लिए चयन किया जाता है। लोटस स्कूल के प्रिंसिपल के पंकज शर्मा ने अपने सभी अध्यापक गणों के साथ इस उपलब्धि को साझा किया। स्कूल की प्रबंधक कमेटी और अध्यापक गणों ने मिलकर उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी।
