जसवां-परागपुर: कोटला बेहड़ महाविद्यालय की पत्रिका बिपाशा के प्रथम संस्करण का किया अनावरण
( words)
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय कोटला बेहड़ में महाविद्यालय की पत्रिका बिपाशा के प्रथम संस्करण का अनावरण किया गया। मुख्य संपादक प्रोफेसर दिनेश शर्मा द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य राजेंद्रा भारद्वाज को बिपाशा पत्रिका का प्रथम अंक सौंपा गया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि पत्रिका विद्यार्थियों की सृजन शक्ति बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है। इस मौके पर महाविद्यालय शिक्षक वर्ग से प्रोफेसर विजय कुमारी, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, प्रोफेसर मीना कुमारी व सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र सपेहिया लिपिक वर्ग से रूपलाल मौजूद रहे।
