जसवां-परागपुर : आईटीआई डाडा सीबा में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
आईटीआई डाडा सीबा में आजादी का अमृत महोत्सव 7 सितंबर मंगलवार को मनाया गया इस अवसर पर परीक्षार्थियों ने देश की आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया व उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस आयोजन में मुख्य रूप से गांव पदयाल (गुरनवाड़ )के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा देश की स्वतंत्रता में दिए गए योगदान को याद किया गया व निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें परीक्षार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ठाकुर ने भी प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम व देश के आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया।
