जसवां-परागपुर : बेरोजगारी पर क्या बोले ठाकुर सुरिंदर मनकोटिया
( words)
जयराम सरकार का हिमाचलियों से ज्यादा गैर हिमाचली लोगों को नौकरी देना हिमाचली बच्चों के साथ कुठाराघात है। यह बात पत्रकार वार्ता में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवां परागपुर व पूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कही। मनकोटिया ने कहा कि एक तो प्रदेश में बेरोजगारी है ऊपर से नौकरी दी तो वह भी गैर हिमाचली लोगों को, यह तो हिमाचली लोगों के साथ अन्याय हैं, वोट तो लेंगे हिमाचली लोगों से और नौकरी देनी है गैर हिमाचली लोगों को। मनकोटिया ने जयराम सरकार व उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से पूछा है कि क्या हिमाचल के युवा इतने भी योग्य नहीं दिख रहे भाजपा सरकार को कि उनको अपने प्रदेश में नौकरी भी मिल सके।
