जसवां-परागपुर : गरली सहकारी केन्द्र मे एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
( words)
प्रागपुर ब्लॉक की सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सरकारी केंद्र गरली में किया गया । जिसमें लगभग 30 कमेटी सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस शिविर में कमेटी सदस्यों को सहकारिता का इतिहास सरकारी प्रधान सहकारी विधान सरकारी लेखांकन सहकारी सभाओं के विकास में प्रबंधक कमेटियों की भूमिका व सभाओं की कार्यप्रणाली आदि विषय पर चर्चा की गई। इस शिविर में प्रागपुर जसवां पर सी एस रोडी़ कोड़ी सी एस जंबल सीएस ढलियारा कडो़आ, ढौंटा की प्रबंधक कमेटी में समिति सदस्यों ने भाग लिया।
