जसवां-परागपुर: नाहन नगरोटा में लगाया जागरूकता शिविर
तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय रक्कड़ द्वारा नजदीकी ग्राम पंचायत नाहन नगरोटा में पंचायत प्रधान मोहित की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व अनसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के सन्दर्भ में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत प्रधान द्वारा शिविर में उपस्थित सभी लोगों के स्वागत द्वारा की गई तथा तदोपरांत तहसील कल्याण अधिकारी(रक्कड़) पूनम शर्मा द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के बारे में विस्तार से उपस्थित ग्रामवासियों को जागरूक किया गया | इस दौरान उपस्थित लोगों को संविधान में कानून के अंतर्गत समाज के इस वर्ग के लिए सुरक्षा के प्रावधानों बारे तथा उन पर अत्याचार होने की स्थिति में कैसे कानून का सहारा लेने बारे जानकारी दी गई | इसके उपरांत तहसील वेलफेयर कार्यालय की ओर से विक्रांत (कनिष्ठ सहायक) द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व अन्य लोगों के कल्याण हेतु चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए जागरूक करवाया व योजनाओं का भरपूर लाभ लेने हेतु कहा | उन्होंने 70 वर्ष पूरी कर चुके तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों को दूरभाष के माध्यम से कार्यालय में संपर्क कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने व अपनी समस्याओं का समाधान करवाने का आह्वान किया | इस शिविर के दौरान कोविड-19 के अंतर्गत सभी निर्देशों का पालन किया गया तथा शिविर में पंचायत के लगभग 132 लोगों ने भाग लिया | इस एक दिवसीय शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान मोहित, उपप्रधान सूरज राणा, पंचायत सचिव संजय कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी (रक्कड़) पूनम शर्मा, कनिष्ठ सहायक विक्रांत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे |
