जसवां:परागपुर : मनियाला के पवन शर्मा ने शादी की 35वीं वर्षगांठ पर "प्रधानमंत्री राहत कोष" में जमा किया 11 हजार रुपये का चेक
कोरोना वायरस महामारी के इस संकटकाल में जहाँ कई दानवीर व सामाजिक संगठन जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए रेड क्रॉस सोसायटी व मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना आर्थिक अंशदान कर रहे हैं, वहीं इस विकट परिस्थिति में समाज व देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने के लिए कई बच्चे भी अपने मां बाप की खुशी हेतु पीछे नहीं है। बात कर रहे है ब्लाक खन्ड परागपुर के अन्तर्गत गावं मनियाला की। यहां 56 वर्षीय पवन शर्मा पुत्र जमना दास व उनकी पत्नी अंजू शर्मा की रविवार को आयोजित हुई शादी की 35 वर्षगांठ पर उनके दोनो बेटों नितिन शर्मा, ईशान शर्मा और पुत्रबधू अन्जू शर्मा व शालविया शर्मा ने जरूरतमंदाें की सेवा के लिए अपनी ओर से 11 हजार रुपये का चेक "प्रधानमंत्री रहत कोष" के नाम दान भेजकर, परोपकार की एक नई मिसाल कायम की है। जानकारी देते हुए गांव मनियाला के पवन शर्मा ने बताया कि इस करोना सकंटकाल मे हर किसी को आर्थिक मदद के लिए आगे आना चाहिए। गौरतलब हो, पवन शर्मा इससे पहले अपनी पांच वर्षीय पोती अराध्या शर्मा के जन्म दिन पर विगत कुछ माह पहले प्रधानमंत्री राहत कोष में भी 11 हजार का दान दे चुके हैं। एसडीएम धनबीर सिह ठाकुर ने कहा कि संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए जहां क्षेत्र के कई दानबीर लोग और सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं। वहीं, इसी दिशा अन्य दानवीरों का आगे आना, पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है, जो समाज को एक नई प्रेरणा दे रहा है। समाज को ऐसे दानी सज्जनो पर नाज हैं।
