जसवां:परागपुर : बस सुविधा चलाने के लिए प्रदेश उद्योग एवम परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से मिला प्रतिनिधिमंडल
गरली, परागपुर, ढलियारा, नलेटी, बीहण, चनौर, चामुक्खा, कलोहा, डाडासिबा के वीरेंद्र कुमार, बिशंबर नाथ, विनय शर्मा, करमचंद, सुरेश कुमार, दीवान चंद, राजेंद्र कुमार, सुशील कुमार, रूपलाल व करतार सिंह आदि लोगों का एक बडा प्रतिनिधिमंडल गुरुवार दौपहर बाद शिमला मे प्रदेश उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर से मिला और उन्हे रात्रि बस सुविधा के लिए एक मांग पत्र सौपते हुए जल्दी कारवाई की बात कही। इस दौरान उन्होंने प्रदेश उद्योग एवं परिवहन मंत्री को अपना दुखडा बताते हुए कहा कि हम सभी शिमला सब्जी मंडी लोअर बाजार आदि इलाको में काम करते हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि उपरोक्त स्थान के लिए यानि गृह क्षेत्र हेतु रात्रि बस सुविधा के लिए कोई भी सरकारी बस की नहीं है। लिहाज़ा जब भी हमे रात को कलोहा गरली परागपुर नैैहरनपुखर डाडासिबा आदि के लिए जाना हो तो हमे नादौन तक ही बस सुविधा मिलती है। वहा से अपने घर तक महंगे दामो मे रात को टैक्सी करनी पढती है। इस दौरान उक्त लोगो ने परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से शिमला से डाडा सीबा वाया परागपुर के लिए रात को 8:45 से 9:30 बजे तक सरकारी बस चलाने की मांग इसमें शामिल रहे ।
