जसवां:परागपुर: 43 वर्षीय महिला की जहरीली वस्तु के सेवन से मौत
( words)
जसवां:परागपुर के तहत पड़ते पुलिस थाना रक्कड़ के अन्तर्गत पड़ते गांव व डाकघर अलोह, तहसील रक्कड़ में एक 43 वर्षीय महिला ने अपने घर पर किसी जहरीली वस्तु का सेवन करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है उक्त महिला के परिजन उपचार हेतु उसे बंगाणा स्थित अस्पताल में ले गए जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उक्त महिला की नाजुक हालत को देखते हुए ऊना अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उस महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की पहचान मीनाक्षी(43) पत्नी विजय कुमार निवासी गांव व डाकघर अलोह तहसील रक्कड़ के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने करते हुए बताया कि रक्कड़ पुलिस मामले की तफ़्तीष कर रही है।
