जसवां-परागपुर : सीएचसी रक्कड़ का दर्जा बढ़ने पर सरकार का किया धन्यवाद
जसवां-परागपुर : प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा केबिनेट में रक्कड़ सीएचसी का दर्जा बढ़ाकर 24/7 में आपातकाल की सुविधा मिलने से स्थानीय जनता में स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व संयोजक देशबंधु, प्रेम चन्द, केडी शर्मा, रक्कड़ की प्रधान जीवन लता, कुहना के प्रधान रामपाल, पूर्व प्रधान रत्न सिंह राठौर, नरेश, समीर, सजींव, राजेश, मनोज आदि ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उद्योग व परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, संगठन मंत्री पवन राणा का रक्कड़ में सीएचसी का दर्जा बढ़ाने पर इन सभी नेताओं का धन्यवाद किया है। आपको बता दे कि पिछले काफी समय से रक्कड़ सीएचसी को अपडेट करने की मांग स्थानीय जनता द्वारा की जा रही थी, यही नहीं थोड़े ही समय पहले स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व संयोजक देशबंधु इस मांग को लेकर भूख हड़ताल पर भी बैठे थे जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशावासन के उपरांत तोड़ दिया गया था। आज हिमाचल प्रदेश केबिनेट में सीएचसी रक्कड़ का दर्जा बढ़ाकर 24/7 में आपातकाल सुविधा देने का फेसला लिया है वहीं स्थानीय वाशिंदों ने इस देन के लिए प्रदेश सरकार का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है। बीते काफी सालों से यह मांग लोगों द्वारा की जा रही थी जिसे आज पूरा कर दिया गया है। लोगो का आरोप था कि रक्कड़ में ढंग की स्वास्थ्य सुविधा न होने की वजह से कई लोग मौत का ग्रास बन जाते थे रात में अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उक्त व्यक्ति को या तो नादौन या फिर देहरा अस्पताल लेकर जाना पड़ता था और कई लोगों की वहां पहुँचने से पहले ही मौत हो जाती थी। अब सीएचसी रक्कड़ का दर्जा बढ़ने से लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। रक्कड़ में ही लोगों का समय रहते उपचार हो जाएगा।
