जसवां:परागपुर : डाडा सीबा में अचानक बाइक हुई स्किड, 3 युवक घायल
जसवां:परागपुर के अंतर्गत पड़ते डाडासीबा में बीती रात एक बाइक नम्बर एचपी 36B 7265 जिसपर तीन युवक सवार होकर टेरेस की ओर से आरहे थे अचानक डाडासीबा में केसीसी बैंक के समीप हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे अचानक स्किड होकर सड़क पर गिर गई जिस पर सवार व्यक्तियों को चोटें आईं जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा ईलाज हेतु सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया गया है। बताया जा रहा है कि मोटरसाईकिल को रोहन कुमार(28) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव रामनगर रोड़ी कोड़ी डाकघर चनौर चला रहा था जिसके पीछे नंगल चोंक के ही दो युवक बैठे हुए थे। मामले की पुष्टि करते हुए डाडा सीबा चोंकी प्रभारी राजेश द्वेदी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
