जसवां:परागपुर-कस्बा कोटला में नवाजे होनहार छात्र
शिक्षा ही व्यक्ति का सर्वागीण विकास करती है व शिक्षा के लिए किए गए प्रयत्न ही भावी राष्ट्र को सशक्त बनाते हैं, इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए राजकीय माध्यमिक विद्यालय कस्बा कोटला में शिक्षा प्रेमी रामप्रकाश शर्मा ने विद्यालय परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न तथा आर्थिक सहायता प्रदान करके पुरस्कृत किया। गौरतलब है कि रामप्रकाश शर्मा स्थाई रूप से कस्बा कोटला के निवासी है परन्तु लुधियाना में ऊबर नामक कम्पनी में टैक्सी ड्राइवर का कार्य करते हैं। इसी के साथ प्रतिवर्ष कस्बा कोटला के छात्रों को स्वैटर प्रदान करना व परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख ,जयबीर सिंह, शास्त्री शिक्षक डॉ.अमनदीप शर्मा , जेबीटी शिक्षक रोहित शर्मा उपस्थित रहे।
