ज्वालामुखी: सीएम से मिले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, अस्थाई सफाई कर्मचारियों की रखी मांगे
आम आदमी पार्टी 1 नवंबर को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी के सफाई कर्मचारी के पक्ष में भूख हड़ताल पर थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में 9 सफाई कर्मचारी हैं और उन्हें कुछ महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है, उनके पास नौकरी की कोई सुरक्षा नहीं है। आम आदमी पार्टी एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल पर थी। इस दौरान उनके द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और जनता के द्वारा उन्हें लगभग 400 हस्ताक्षर सफाई कर्मचारी के पक्ष में मिले थे। उन्होंने शनिवार को ज्वालामुखी में सीएम को नोटिस और सिग्नेचर पोस्टर दिया। युवा विंग अध्यक्ष ज्वालामुखी विकास धीमान ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर ने हमें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को देखेंगे और इस मुद्दे को फिर से शुरू करेंगे और भूख हड़ताल की कोई बात नहीं है। पूर्व प्रधान सियोरपाई और संगठन मंत्री महिला विंग सोमा देवी ने कहा कि हमें अपने सीएम पर भरोसा है और वह जल्द ही इस मुद्दे को सुलझा लेंगे। कपूर कार्यकारी अध्यक्ष, सीता राम एससी विंग अध्यक्ष, अनिल चौधरी संगठन मंत्री ओबीसी विंग, संजीव चौधरी उपाध्यक्ष युवा विंग, प्रवीण कुमारी सचिव और परीक्षा सूद उपाध्यक्ष महिला विंग सहित सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस मुद्दे का समाधान नहीं किया तो पार्टी भूख हड़ताल पर जाएगी।
