ज्वालामुखी : अध्यापक संघ देहरा ने सम्मानित किए अध्यापक राजिंदर कुमार
अध्यापक संघ देहरा ने 2021 को राज्य स्तर पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए गये टिहरी के अध्यापक राजिंदर कुमार का अपने गृह क्षेत्र टिहरी में पँहुचने पर अध्यापक संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उनके गृह क्षेत्र टीहरी में खण्ड खुडियाँ खण्ड रक्कड़ के शिक्षकों द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि टिहरी के अध्यापक राजिंदर कुमार को स्कूल में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षक दिवस पर हिमाचल के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेरकर ने सम्मानित किया था। अध्यापक राजिंदर कुमार ने बताया कि उनके लिए यह क्षण बहुत ही सौभाग्य शाली है। वे छात्रों को मेहनत के साथ हर क्षेत्र में शिक्षा, खेल तथा सांस्कृतिक तथा सामाजिक आदि गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। वे अपने जीवन में सेवानिवृत्त होने के बाद भी पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क, निस्वार्थ भाव से दिशा निर्देश देते रहेंगे।
