विद्युत पेंशनर फॉर्म हिमाचल प्रदेश ज्वालामुखी इकाई के अध्यक्ष बने एसएस चंबयाल
विद्युत विश्रामगृह ज्वालामुखी में विद्युत पेंशनर फॉर्म हिमाचल प्रदेश ज्वालामुखी इकाई के पेंशनरों का सम्मेलन के एल शर्मा अप्पर सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में आए हुए सदस्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा करोना काल में अपने बिछड़े साथियों के प्रति अपनी भावभीनी संवेदना व्यक्त की। इसके बाद सभी आए हुए सदस्यों ने ज्वालामुखी के नाम पर अपना अलग यूनिट बनाने का प्रस्ताव रखा जो सर्वसम्मति से मान लिया गया। इसके बाद एडहॉक कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से एसएस चंबयाल को अध्यक्ष, बसंत सिंह को सचिव, पूर्ण चंद को वित्त सचिव बनाया गया। इसके बाद अगली कार्रवाई के लिए जनवरी माह वर्ष 2022 के दूसरे शनिवार को फिर से विद्युत विभाग के विश्राम गृह ज्वालामुखी में इकट्ठा होने का निर्णय लिया गया और शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिए 3 सदस्य कमेटी को अधिकृत किया गया l
