ज्वालामुखी : जखोटा में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में भुम्पल टीम विजेता
उपमण्डल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ती जखोटा पंचायत में स्थानीय युवाओं द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। मिली जानकारी के अनुसार फाइनल मुकाबला भुपंल बनाम बोहल जागीर रहा जिसमें भुम्पल विजेता और बोहल जगीर टीम उप विजेता रही है। प्रतियोगिता में मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे पंचायत प्रधान सुमित राणा ने तमाम युवाओं का जोश बढाया। वहीं उन्होंने कहा कि खेल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। खेल हमारे जीवन का एक एहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवम् मानसिक दोनो ही विकास का स्त्रोत है। यह हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण मे सहायक है, वही दूसरी ओर हमारे दिमागी विकास मे लाभकारी है। इस दौरान पंचायत सदस्य जोगिंदर सिंह, सम्मू कुमार विशेष रूप से पहुंचे। वहीं कमेटी सदस्य जतिन, अंकु, मनीष, आदित्य, लड्डू, हिमांशु, अभय, अंशुल आदि उपस्थित रहे।
