ज्वालामुखी : बेसहारा पूर्व सैनिक की विधवा को सेना ने दी एक लाख की आर्थिक सहायता
प्रकाशो देवी(80) पत्नी स्वर्गीय गनर जीत सिंह, गांव छडंबू,(घरना) तहसील खुंडिया पिछले छह सात सालों से अपने पति की पैंशन के लिए गुहार लगाए बैठी थी। उस के पास अपने पति की पैंशन संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं है जिस के अभाव में पैंशन का केस आगे नहीं बढ पाया। रिकार्ड आफिस से भी जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन जीत सिंह का सही आर्मी नंबर ने मिलने के कारण केस आगे नहीं बढ पाया। बिना पैंशन या कोई आर्थिक सहायता के प्रकाशो देवी का जीवन संकट मे गुजरने लगा। इस के दो बेटे हैं और मजदूरी कर के अपना परिवार पालते हैं। दो महीने पहले ही जीत सिंह का सही आर्मी नंबर का पता चला। उसी समय पूर्व सैनिक संगठन खुंडिया के अध्यक्ष सेवानिवृत्त ले कर्नल एम एस राणा ने पैंशन संबंधित आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही स्टेशन हेडक्वार्टर योल से अनुरोध किया कि प्रकाशो देवी को आर्थिक मदद दी जाए।आर्मी ने तुरंत केस का वेरीफिकेशन किया और ₹100000 (एक लाख) की मदद राशी दी। आज लैटर की कापी दिखाते हुए अध्यक्ष ने बताया कि ऐसा तहसील खुंडिया मे पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी आर्थिक मदद किसी बेसहारा पूर्व सैनिक की विधवा को मिली है। इस अवसर पर कैप्टन देश राज, कैप्टन संसार चंद, कैप्टन अमर सिंह, सूबेदार मेजर बिहारी लाल व सूबेदार दलीप सिंह उपस्थित रहे। सभी ने सेना का इस नेक कदम के लिए आभार व्यक्त किया है।
